16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण और सफाई की गड़बड़ी को ठीक कराया

नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह गुरुवार देर रात नगर बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह गुरुवार देर रात नगर बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जहां उन्होंने गड़बड़ी लगी, वहां त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी विकास हरि को बुलाया और सफाई कार्य शुरू कराया. नगर आयुक्त ने पार्ड पार्षद मोंटी जोशी के साथ लोहापट्टी से निरीक्षण शुरु किया और पैदल ही वेरायटी चौक, दही टोला लेन, फूल पट्टी, स्टेशन चौक सहित दर्जनों जगह पर घूमे. लोहापट्टी में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए एस्टिमेट पहले से बनकर तैयार है. वह अब इस निरीक्षण के बाद उसमें कई चीजों को जोड़ेंगे. ताकि यहां की समस्या पूरी तरह से दूर हा जाये. उन्होंने गुरुद्वारा रोड का भी निरीक्षण किया. वहां कॉर्नर पर कलवर्ट की समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया है. कचरे से बनने वाले खाद के लिए निगम ने बीएयू से किया संपर्क भूतनाथ रोड स्थित पिट लाइन में कचरे से बनी खाद की जांच कराने के लिए नगर निगम के लाेक स्वच्छता पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बीएयू के वैज्ञानिक से संपर्क किया है. वैज्ञानिक ने पदाधिकारी से कहा है कि आठ-दस बाेरियाें में खाद की पैकेजिंग करके रखिए. इसके बाद हमारी टीम आयेगी और अपने स्तर से किसी एक बाेरी से खाद का सैंपल लेकर जांच करेगी. उसमें सबकुछ सही रहेगा, ताे उसे सही माना जायेगा. निगम की टीम अब 40 से 50 किलाे खाद की बाेरी तैयार करने में जुट गयी है. गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य चल रहा है. बता दें कि पूर्व में तैयार खाद को बीएयू ने रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, पैकेजिंग की व्यवस्था नहीं थी और नमी की वजह से खाद खराब हो गयी थी. निगम ने कचरे से तैयार कराया छह क्विंटल जैविक खाद भूतनाथ मंदिर स्थित कचरे से जैविक खाद बनायी जा रही है. निगम ने छह क्विंटल से ज्यादा खाद तैयार करा लिया है और अब इसको बेचने की योजना बनायी है, लेकिन इससे पहले उन्हें इसकी गुणवत्ता की जांच करानी होगी. नगर निगम ने कृषि विभाग को आवेदन दिया है. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर निगम शहर से निकलने वाले कूड़े को सेग्रिगेट करने के बाद गीले कूड़े से खाद बनाने की शुरुआत की है. भूतनाथ स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास 20 कंपोस्ट पिट बने हैं. इनमें करीब छह क्विंटल जैविक खाद तैयार कराया है. नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी शशि भूषण सिंह के अनुसार तैयार जैविक खाद की पैकिंग करायी जा रही है. इनमें से किसी एक पैक को कृषि विभाग सैंपल के तौर पर कलेक्ट करेगा और जांच करेगा. गुणवत्ता संबंधी जांच सही मिलने पर नगर निगम की ओर से इसकी बिक्री करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें