रांची. वर्ष 2023 में एक महिला से दुष्कर्म का आरोपी ब्रजेंद्र सिंह को लटमा से गिरफ्तार कर जगन्नाथपुर पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार ब्रजेंद्र के औरंगाबाद (बिहार) स्थित फ्लैट पर छापा मारा गया था. इसके बाद वह वहां से भागकर रांची के लटमा रोड स्थित फ्लैट में आकर रह रहा था. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार ब्रजेेंद्र के खिलाफ पत्नी ने भी तलाक को लेकर एक केस पहले से कराया हुआ है. दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, फैसला कल रांची. पोक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने मार्टिन तिर्की को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया है. सजा की बिंदू पर सुनवाई 24 अगस्त काे होगी. मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का वर्ष 2019 का है. इस मामले में अभियोजन की ओर से आठ गवाह पेश किया गया, जिसके आधार पर आरोपी दोषी पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है