खेलगांव में 26वां एएसआइएससी क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट का आगाजरांची. संत जेवियर्स स्कूल, डाेरंडा के तत्वावधान में 26वां एएसआइएससी क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ गुरुवार को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ. उदघाटन इंटरनेशनल पावर लिफ्टर इंद्रजीत सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि अपने खेल जीवन में कई शारीरिक उतार-चढ़ाव को साहस के साथ स्वीकार किया. जीवन में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उतार-चढ़ाव आते ही हैं, लेकिन उसे साहस, हिम्मत, धैर्य से ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में उम्र कोई सीमा नहीं होती है. सिर्फ परिश्रम की आवश्यकता होती है.
बिशप स्कूल, बहुबाजार के विद्यार्थियों ने नृत्य पेश
प्रतियोगिता में भागलपुर जोन, देवघर जोन, धनबाद जोन, जमशेदपुर जाेन, पटना जोन एवं रांची जोन के विद्यार्थी शामिल हुए. इस अवसर पर डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर के छात्रों ने मार्च पास्ट के साथ कदम मिलाकर बैंड बजाया. बिशप स्कूल, बहुबाजार के विद्यार्थियों ने नृत्य पेश किये. इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखायी. एथलेटिक्स मीट में संत चार्ल्स स्कूल, हेसाग की प्राचार्या आभा शाह, एंजेल स्कूल डिबडीह के फादर जोसेफ किरण, जेजे एडविन, एस बनर्जी आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है