संवाददाता, पटना दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में जन सुराज ने परचम लहराया है. दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद 21 अगस्त को दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा जन सुराज के समर्थन से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. यह जानकारी गुरुवार को जन सुराज के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जन सुराज से जुड़े पूर्व आइपीएस अधिकारी आरके मिश्रा ने दी. इस संवाददाता सम्मेलन में सीता देवी और अरुणा झा ने प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जन सुराज मुहिम में वो प्रशांत किशोर के विचारों के साथ हैं और जन सुराज को समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं. इस दौरान जन सुराज की महिला प्रवक्ता वीणा बेनीपुरी, सदफ इकबाल और प्रीति नंदनी ने बताया कि 25 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में जन सुराज से जुड़ी महिलाओं की राज्यस्तरीय बैठक होगी. प्रशांत किशोर की उपस्थिति में बैठक में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ में जन सुराज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर भी व्यापक चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है