Sarkari Naukri: पटना. राज्य के सभी 56 पारा मेडिकल संस्थानों में विद्यार्थियों का अब नियमित वर्ग संचालित हो सकेगा. इन संस्थानों में पढ़ाने वाले नियमित शिक्षक नहीं हैं. सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में प्रोफेसर, सह प्राचार्य, व्याख्याता के साथ डिमोंस्ट्रेटर व ट्यूटर की नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली का गठन किया जा रहा है. सरकार ने नियमित नियुक्ति होने तक सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में मानदेय के आधार पर अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर रखने की स्वीकृति दे दी है. सरकार ने अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर का मानदेय भी निर्धारित कर दिया है.
शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन
सरकार द्वारा पारा मेडिकल संस्थानों में अतिथि व्याख्याता का मानदेय प्रति घंटा 1400 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 45000 रुपये निर्धारित किया है. इसी प्रकार से अतिथि डेमोंस्ट्रेटर का मानदेय प्रति घंटा 800 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 25000 रुपये निर्धारित किया गया है. राज्य में संचालित होनेवाले पारा मेडिकल संस्थानों में जिले में पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा ही पठन-पाठन किया जाता है. सरकार ने सात निश्चय के तहत राज्य में 28 नये पारा मेडिकल संस्थान खोलने की स्वीकृति दी है, जिनमें 20 पारा मेडिकल संस्थान का संचालन सत्र 2021 से किया जा रहा है.
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
इसके अलावा सात नये मेडिकल कॉलेजों में भी पारा मेडिकल संस्थानों को खोला जाना है. इन 35 पारा मेडिकल संस्थानों के लिए 1235 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में अभी कुल 30 पारा मेडिकल संस्थानों में नियमित पारा मेडिकल कोर्स और 26 पारा मेडिकल संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जाता है. ऐसे संस्थानों में शिक्षकों की भरपायी अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर करेंगे.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
पारा मेडिकल संस्थानों में संचालित होनेवाले कोर्स
पारा मेडिकल संस्थानों में ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट, लैबोरेट्री टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, ओटी असिस्टेंट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन टेक्निशियन, एनेस्थेसिया टेक्निशियन, मेडिकल रेडियोलॉजी टेक्निशियन, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्निशियन, सैनेट्री इंस्पेक्टर, फिजियोथेरापिस्ट, ऑक्युपेशन थेरापिस्ट, ऑर्थोटिक एंड प्रोस्थेटिक, इसीजी टेक्निशियन, ऑर्थोपेडिक्स, हॉस्पीटल एंड डोमिसिलियरी केयर असिस्टेंट, डेंटल हाइजेनिस्ट और डेंटल मैकेनिक्स का कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा 26 राजकीय पारा मेडिकल संस्थानों में ड्रेसर के सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किये जा रहे हैं.