Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय से सियालदह कोर्ट ले जाया जा रहा है. आज उसकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. सूत्रों की मानें तो आज संजय राॅय का पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक विचार करने का निर्देश दिया है.
संजय राॅय को नहीं मिल रहा था कोई वकील
संजय रॉय की ओर से 52 वर्षीय कविता सरकार अदालत में सवालों के जवाब देंगी. इससे पहले, सीबीआई मुश्किल में थी क्योंकि कोई भी वकील संजय का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता था.आखिरकार जिम्मेदारी वरिष्ठ वकील कविता सरकार के कंधों पर आ गई. संजय को आज सियालदह कोर्ट में पेश किया जाएगा तो कविता सरकार उनके लिए दलीलें तैयार करेंगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन मामला है लेकिन मैं भी बाकी लोगों की तरह पीड़िता के लिए न्याय चाहती हूं.
संजय राॅय की आज खत्म हो रही है पुलिस हिरासत
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया था. वह हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई. परिणामस्वरूप उसे फिर से अदालत में उपस्थित होना पड़ेगा. आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी और आरोपी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में सौंप दिया गया था. सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान
सीबीआई के अधिकारी फिर पहुंचे आरजी कर अस्पताल
मामले की जांच के तहत सीबीआई के अधिकारी रोजाना ही जांच के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को भी अधिकारियों की एक टीम अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अस्पताल के कुछ कर्मियों से पूछताछ की है. साथ ही अधिकारियों ने अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल के अलावा अन्य कमरों की जांच की है. सेमिनार हॉल से ही चिकित्सक का शव मिला था.