Admission Alerts 2024 : सेंटर फॉर लॉ एंड मैनेजमेंट, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें संस्थान, कोर्सेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में…
कॉरपोरेट फाइनेंस, बैंकिंग एंड लॉ में करें एमबीए
संस्थान : सेंटर फॉर लॉ एंड मैनेजमेंट, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई.
कोर्स : कॉरपोरेट फाइनेंस, बैंकिंग एंड लॉ में एमबीए (2024-26). यह दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है.
योग्यता : किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ यूजीसी से मान्यताप्राप्त तीन वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. मई/जून 2024 में ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ऊपर बतायी गयी अपेक्षित पात्रता आवश्यक है. कैट/ एक्सएटी/ मैट/ एटीएमए/ सीमैट/ जीमैट/ एमएचसीईटी में से कोई एक स्कोर रखनेवाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://mnlumumbai.edu.in/MBACFBL.php
इंटरनेशनल बिजनेस के पीजीसीएम कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट- (इंटरनेशनल बिजनेस) प्रोग्राम (पीजीसीएम-आईबी).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री की योग्यता आवश्यक है. यह प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स एवं स्व-रोजगार करने वालों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये ( अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 750) रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2024.
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/PGCMIB/brochure.pdf
पीजी एवं डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए करें आवेदन
संस्थान : असम विश्वविद्यालय, सिलचर.
कोर्स : एमए- इकोनॉमिक्स, अरेबिक, बांग्ला, इंग्लिश, एडुकेशन, फ्रेंच, हिंदी, हिस्ट्री, लिंग्विस्टिक्स, मणिपुरी, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मास कम्युनिकेशन एवं उर्दू. एमएससी- बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोलॉजी एंड एनवायर्नमेंटल साइंस, अर्थ साइंस, लाइफ साइंस एवं बायो इन्फॉर्मेटिक्स, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स में. एमकॉम, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, एलएलएम. पीजी कोर्स- मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट्स, मास्टर ऑफ फॉर्मेसी, एमसीए, एमएड. एजुकेशनल प्लानिंग एंड मैनेजमेंट में पीजी डिग्री, एमबीए-एचटीएम. डिप्लोमा कोर्स- एडवांस डिप्लोमा कोर्स इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पीजी डिप्लोमा इन एजुकेशनल प्लानिंग एंड मैनेजमेंट समेत कई अन्य कोर्स हैं.
योग्यता : कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में मौजूद एडमिशन प्रॉस्पेक्टस देखें.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.aus.ac.in/wp-content/uploads/2024/07/PG-Admission-Notice-2024.pdf
एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज), हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (पीजीडीएईएम). यह ऑनलाइन स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रोग्राम है. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर या संबंधित विषय, जैसे हॉर्टिकल्चर, वेटरनरी, फिशरीज आदि में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 16 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.manage.gov.in/moocs/prospectus-h.pdf