Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को स्वास्थ्य विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त करने की चर्चा काफी तेज हाे गई थी. हालांकि इस चर्चा के बीच में ही तृणमूल नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने एक्स हैंडल पर इस मामले पर सफाई दी. उन्होंने साफ कहा कि संदीप घोष छुट्टी पर हैं और उन्हें कोई नया पद नहीं दिया जा रहा है. उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से भी हटा दिया गया है. उनके पास कोई पद नहीं है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब डॉ घोष को किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त नहीं किया जायेगा.
जूनियर डॉक्टरों के दबाव की वजह से संदीप घोष ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि आरजी कर की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों के दबाव की वजह से डॉ संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया था. पद से इस्तीफा दिये जाने के 24 घंटे के भीतर उनका तबादला नेशनल मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कर दिया गया था. हालांकि कलकत्ता हाइकोर्ट के सख्त रवैये के बाद डॉ संदीप घोष ने 15 दिनों की छुट्टी की अर्जी लगायी थी. ऐसे में 13 अगस्त से डॉ संदीप घोष 15 दिनों की छुट्टी पर हैं.
Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष लगातार आठवें दिन पहुंचे सीबीआई कार्यालय
सीबीआई लगातार संदीप घोष से कर रही है पूछताछ
पूर्व प्रिंसिपल घोष गत शुक्रवार से हर दिन सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हो रहे हैं. उनसे कभी 10 घंटे, तो कभी 12-13 घंटों तक पूछताछ हुई. उनसे अबतक 77 घंटों से भी ज्यादा समय तक पूछताछ हो चुकी है. सीबीआइ के अधिकारी जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या को लेकर कई तथ्यों को जानना चाहती है. यानी जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना के पहले व बाद में घोष क्या-क्या गतिविधियां रहीं? घटना का पता उन्हें कैसे चला और इसके बाद उन्होंने क्या कदम उठाये थे?
आरोपी संजय राय का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट