Maharashtra Bandh: बंबई हाई कोर्ट के फैसले को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी की महाराष्ट्र बंद को वापस लेने की अपील की है. बदलापुर मामले को लेकर शनिवार (24 अगस्त) के एमवीए ने बंद का आह्वान किया है. शरद पवार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि बंद का आह्वान संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट का भी सम्मान किया जाना चाहिए. ऐसे में उन्होंने बंद वापस लेने की अपील की है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बंद को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.
शरद पवार ने की यह अपील
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि बदलापुर घटना को देखते हुए 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सार्वजनिक बंद का हमने आह्वान किया था. यह इस मामले पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का एक प्रयास था. यह बंद इसी दायरे में था. उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बंद असंवैधानिक है. समय सीमा के कारण सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील संभव नहीं है, इसलिए इसे कल वापस लेने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय न्यायपालिका एक संवैधानिक संस्था है और दिए गए आदेश के सम्मान में बंद का आह्वान वापस लिया जाना चाहिए.
मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि कोर्ट के आदेश का हम सम्मान करेंगे. लेकिन, मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख पटोले ने महाराष्ट्र बंद पर यह भी कहा कि हम सिर्फ विरोध दर्ज करेंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की विफलता के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक महाराष्ट्र के सभी जिला मुख्यालयों पर अपने चेहरे या मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाषा इनपुट के साथ
संजय रॉय को लेकर कोर्ट पहुंची सीबीआई, हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट, देखें वीडियो