भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन नवहट्टा. भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने, वार्षिक 72 हजार रुपया से कम वाले को आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि सबको पक्का मकान, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने की मांग को लेकर घेराव किया गया है. तटबंध के अंदर 7 पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष कार्यकर्त्ता जमे रहे. मुख्यमंत्री के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन अंचलाधिकारी को माले कार्यकर्ताओं ने सौंपा. घेराव व धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा नेता कुंदन यादव व ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने किया. प्रदर्शन में भाकपा माले पार्टी नेता विलक्षण शर्मा, छोटेलाल पासवान, अफसाना परवीन, भूलकुन देवी, बमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा, पिंकी देवी, मो मेराज आलम, बेचनी देवी सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है