जमशेदपुर :
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय ने शुक्रवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान शहर की तमाम कंपनियों में को-ऑपरेटिव सोसाइटी नियमावली नहीं होने की शिकायत की. उन्होंने नियमावली का पालन करने के लिए सरकार के सक्षम अधिकारियों को आदेश देने का आग्रह किया. जिससे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों को नियोजित किया जा सके. राजीव पांडे ने बताया कि तमाम बड़ी कंपनियां को-ऑपरेटिव सोसाइटी का पालन नहीं करती है. मंत्री दीपिका पांडे ने इस मामले में जल्द पहल किये जाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है