21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम जुलूस की होगी विडियोग्राफी, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर

चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की.

चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक. प्रतिनिधि, मुंगेर. चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे. डीएम ने सभी पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों से कहा कि 25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक साथ मनाया जा रहा है. इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ सभी पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को अपनी ड्यूटी निभानी है. उन्होंने कहा कि एक बात सभी अधिकारी गांठ बांध लें कि प्रत्येक सूचना का आदान-प्रदान नियमित करें और यदि किसी भी प्रकार की कोई संवेदनशील सूचना मिले तो उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कारवाई करेंगे. चेहल्लुम पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया निशान जुलूस भी निकाला जाएगा. प्रत्येक जुलूस का वीडियोग्राफी किया जायेगा. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी पूरी जुलूस पर नजर रखी जायेगी. इस दौरान अधिकारी किसी भी उपद्रवी अथवा संदिग्ध तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और उनकी गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखें. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई मंदिरों में भी पूजा पाठ को लेकर भीड़ रहेगी और कई मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. ऐसे में दोनों समुदाय के लोग आपस में सौहाद्र बनाएं रखें और किसी तरह की कोई गलत गतिविधि न हो, इस पर भी ध्यान रखें, ताकि कोई संवेदनशील मामला न बने.

अपनी ड्यूटी पर अधिकारी रहेंगे तैनात

डीएम ने कहा कि जिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की ड्यूटी जहां लगाई गयी है, वो उस स्थान पर तबतक बने रहेंगे, जब तक की ताजिया जुलूस का पहलाम न हो जाए. उन्होंने कहा कि उनके और एसपी द्वारा भी सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया जायेगा. इस दौरान जो भी पदाधिकारी अथवा दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं रहेंगे. उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र में संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. ऐसे क्षेत्रों में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. क्यूआरटी टीम लगातार सभी क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. टीम के सभी कर्मी बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे और किसी भी व्यक्ति से अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे. सभी एसएचओ संबंधित क्षेत्र के अखाड़ा के सदस्यों से संपर्क स्थापित कर सभी सदस्यों की सूची भी साथ रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें