गया. इस साल के अंत तक गया रेलवे स्टेशन काे नया लुक देने के लिए योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने में रेलवे अधिकारी जुटे हैं. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी के तहत गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन का ढांचा बनकर तैयार हो गया है. अब जल्द ही प्लास्टर व रंग रोगन के काम के साथ-साथ बिजली व टाइल्स लगाने का काम भी साथ में शुरू हो जायेगा. डेल्हा साइड में प्रवेश-निकास द्वार बनकर तैयार है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल, सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल में बिजली, पंखा, ट्रेन डिस्प्ले चार्ट बोर्ड व अन्य काम पूरा कर लिया जायेगा. इधर पितृपक्ष मेले को लेकर अतिरिक्त मजदूर लगाकर कई कार्यों को पूरा करने में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं. स्टेशन का मेन भवन को बनाने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले निर्देश दिया है कि प्लास्टर व रंग-रोगन का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाये. डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस के सामने ऑटो स्टैंड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले ऑटो स्टैंड बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद जहां-तहां ऑटो लगाने पर ऑटो को जब्त करने का भी निर्देश जारी किया गया है. गया रेलवे स्टेशन पर ऑटो के आने व जाने की रूट भी निर्धारित की जायेगी. रूट निर्धारण होने के बाद रूट से हटकर ऑटो चलाया जायेगा तो ऑटो को जब्त करने का निर्देश भी दिया गया है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समय सीमा के अंदर हर काम को पूरा करने का लक्ष्य है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले भी कुछ आवश्यक काम पूरे कर लिये जायेंगे. अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है