13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार झारखंड के हक और अधिकार को छीनने का कर रही काम : रामदास

झामुमो जिला समिति ने केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ झारखंडी अधिकार मार्च निकाला. जिला अध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में साकची आमबगान मैदान से डीसी ऑफिस तक झारखंडी अधिकार मार्च निकाला गया.

झामुमो ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ निकाला झारखंड अधिकार मार्च

साकची आमबगान से डीसी ऑफिस तक निकाला गया मार्च

जमशेदपुर :

झामुमो जिला समिति ने केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ झारखंडी अधिकार मार्च निकाला. जिला अध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में साकची आमबगान मैदान से डीसी ऑफिस तक झारखंडी अधिकार मार्च निकाला गया. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा झारखंड के हक एवं अधिकार को छीनने का कार्य किया जा रहा है. झारखंड राज्य की गरीब जनता के हक व अधिकार व सम्मान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. लेकिन साजिश के तहत भाजपा द्वारा बार-बार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. झारखंड की साढे तीन करोड़ जनता भाजपा के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है. राज्य की जनता भाजपा को आसन्न विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति, आदिवासियों काे उनका संवैधानिक पहचान सरना धर्म कोड आदि देने के पक्षधर हैं. लेकिन केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर प्रस्ताव में अडंगा डालने का काम कर रही है. जिसका पूरे राज्य में झारखंड अधिकार मार्च के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष- मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें