21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लूम व जन्माष्टमी पर चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

फोटो-20- बैठक में मौजूद अधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया चेहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. अपर समाहर्ताजिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जन्मजेय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित ब्रीफिंग बैठक में बताया गया कि चेहल्लुम पर्व आगामी 25 अगस्त को मनाया जायेगा. इस दौरान मुहर्रम की ही तरह विभिन्न स्थानों पर ताजिया निकाला जाता है. इसलिए विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षात्मक उपाय जरूरी है. बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को संबंधित अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया. इस क्रम में ताजिया जुलूस के लिये अनुज्ञप्ति लाउडस्पीकर की अनुज्ञप्ति, महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी सहित अन्य निर्देश दिये गये. किसी भी तरह के जुलूस निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. बैठक में बताया गया कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. विभिन्न स्थानों पर मौके पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. पूजा के दूसरे दिन प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित है. प्रतिमा का विसर्जन नजदीकी नदी, पोखर व तालाबों में जुलूस की शक्ल में गाजा-बाजा के साथ किया जाता है. इसे लेकर चिह्नित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देशित किया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को प्रखंड स्तर पर अनिवार्य रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया. शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व की समाप्ति के लिए जिला ही अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण स्थापित करने के लिये निर्देशित किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें