चंदवा़ 25 अगस्त तक शुरू होनेवाले विशेष पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. मौके पर प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी ने कहा कि भारत पोलियो के खिलाफ जंग लड़ रहा है. हम पोलियो उन्मूलन के काफी करीब है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि जबतक देश पोलियो से पूरी तरह मुक्त न हो जाये, तब तक हम सभी को मिलकर पोलियो के खिलाफ जंग जारी रखना है. यह जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर डाॅ मनोज, डाॅ कंचन बाड़ा, स्वास्थ्य कर्मी विनिता कुमारी, एमटीएस कृष्णकांत, प्रभु कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है