29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप-टू के हवलदार व उनके भाई के घर में डाका

20 हजार नकद व ढाई लाख के जेवरात लूटे, खुद को बता रहे थे नक्सली

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के बजराहा गांव में जैप-टू के हवलदार संदीप राम व उनके बड़े भाई ललसू राम के घर में गुरुवार की देर रात डकैती की घटना हुई. डकैतों की संख्या करीब 12 बतायी जाती है. सभी नकाब पहने हुए थे. डकैत 20 हजार नकद सहित करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात लूट ले गये. सूचना मिलने के बाद पहुंचे एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद व सदर थाना की पुलिस ने हवलदार संदीप राम की पत्नी व बेटा प्रभात से घटना की पूरी जानकारी ली. प्रभात ने बताया कि तीन डकैतों के पास छोटा जबकि एक के पास बड़ा हथियार था. सभी स्थानीय भाषा बोल रहे थे. कुछ डकैतों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी. जबकि कुछ 45 से 50 साल के थे. प्रभात ने बताया कि घर में नौ डकैत घुसे थे. जबकि कुछ बाहर थे. डकैतों ने सभी कमरे को छान मारा. सोने-चांदी के सभी गहने ले गये. मां और बहन के पहने हुए गहने भी उतरवा लिया. इसके बाद डकैतों ने घर के सामने बनी दुकान की चाबी मांगी. दुकान खोलकर खाने का सामान व खैनी ले गये. इसके बाद डकैत ललसू राम के घर में घुसे. वहां से 15 हजार नकद व करीब एक लाख के गहने लूट लिये. जब ललसू राम की बहू ने पूछा कि आप लोग कौन हैं, तो डकैतों ने ने कहा कि हम लोग लाल सलाम हैं. इसके बाद डकैत ललसू राम व उसके परिजनों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गये. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है. डकैतों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. छत पर सोये थे परिजन, हथियार दिखाकर उठाया : जानकारी के अनुसार डकैतों ने हवलदार संदीप राम के घर के बाहर लगे सभी बल्ब को खोलकर अंधेरा कर दिया. इसके बाद संदीप राम के बड़े भाई ललसू राम के घर की छत पर चढ़ गये. ललसू राम व उनकी पत्नी छत पर ही सोये हुए थे. डकैतों ने ललसू राम को उठाया. हथियार का भय दिखाकर घर के अंदर ले गये. इसके बाद ललसू राम के बेटा व बहू को भी उठाया और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. जेवरात व अन्य सामग्री लूटने के बाद डकैत ललसू राम के घर में रखी बांस की सीढ़ी के सहारे संदीप राम के घर की छत पर चढ़ गये. ललसू राम से ही संदीप राम के घर का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलने के बाद सभी को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. घर में हवलदार संदीप राम की पत्नी, बेटा व बेटी थे. डकैतों ने प्रभात का हाथ-पैर बांद दिया. इसके बाद घर में रखी नकदी, जेवरात व मोबाइल लूट लिया. मोबाइल का सिम तोड़ दिया : प्रभात ने बताया कि डकैतों ने उसके मोबाइल का सिम निकाल कर तोड़ दिया. जबकि उसकी मां के मोबाइल को स्विच ऑफ कर छत पर फेंक दिया था. वहीं ललसू राम का छोटा मोबाइल बगल में बने खपड़े के घर के उपर फेंक दिया था. डकैत ललसू राम की बहू का मोबाइल लेकर चले गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें