23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 26 अगस्त को मनायी जायेगी. शहर के अधिकतर मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.

गया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 26 अगस्त को मनायी जायेगी. शहर के अधिकतर मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. मंदिरों की साफ-सफाई के बाद रंगाई-पुताई का काम कराया जा रहा है. गयाजी में यह त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों के साथ-साथ काफी घरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होता रहा है. इस बार भी भगवान श्री कृष्ण के साज-शृंगार से जुड़े सामान से बाजार सजे हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इस त्योहार को लेकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, वस्त्र, मुकुट, खिलौने व अन्य सामान के कारोबार शुरू हो गये हैं. हालांकि सुबह से देर रात तक लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इक्के-दुक्के लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े साजो-शृंगार व जरूरत के अनुसार अन्य सामान की खरीदारी की. शहर के लहरिया टोला, धामी टोला, नयी गोदाम, चांदचौरा व मुहल्ले स्तर पर स्थित स्थायी व अस्थायी इन सामानों की दुकानों से लोग अपनी जरूरतों व सुविधा के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े सामान की खरीदारी कर रहे हैं. लहरिया टोला व धामी टोला में सबसे अधिक इन सामानों की दुकानें लगी हैं, जहां पूरे दिन ग्राहकों की आवाजाही हो रही है. कारोबारी उमेश कुमार व निरंजन कुमार की माने तो जन्माष्टमी पर इस बार लड्डू गोपाल की मूर्ति व मुकुट का सबसे अधिक कारोबार हो रहा है. इसके अलावा बांसुरी, कड़ा, पायल, मोर पंख, मुकुट, पगड़ी, खिलौने, सुदर्शन चक्र, गाय-बछड़ा, त्रिशूल, तीर-धनुष, चप्पल, खिलौना गाड़ी, ढोलक, डाइनिंग टेबल, ऐनक, कंघी, बर्तन, मटकी व अन्य सभी तरह के साजो शृंगार से जुड़े सामान की शहर में 50 से अधिक दुकानें लगी हैं. गांधी मैदान के पास स्थित इस्कॉन मंदिर, जीबी रोड स्थित गौड़ीय मठ, विष्णुपद मुहल्ला स्थित श्री कृष्ण द्वारका ठाकुरबाड़ी, टिल्हा महावीर स्थान के पास स्थित श्री शुभ वृंदावन मंदिर, नयी गोदाम स्थित श्री राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी, गोल पत्थर स्थित हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा रोड स्थित ठाकुरबाड़ी सहित कई अन्य मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें