22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रशिक्षित शिक्षक ले रहे हैं प्रशिक्षित का वेतन

सदर प्रखंड के शिक्षकों के वेतन भुगतान के मामले में बरती गयी अनियमितता का मामला एक बार पुनः गरमा गया है. सदर प्रखंड के सौ से ज्यादा शिक्षक अप्रशिक्षित होते हुए भी प्रशिक्षित का वेतन ले रहे हैं .

सीवान. सदर प्रखंड के शिक्षकों के वेतन भुगतान के मामले में बरती गयी अनियमितता का मामला एक बार पुनः गरमा गया है. सदर प्रखंड के सौ से ज्यादा शिक्षक अप्रशिक्षित होते हुए भी प्रशिक्षित का वेतन ले रहे हैं . संजीत कुमार राम ने इस बाबत लगभग एक दर्जन लोगों पर बिना डीपीइ (डिप्लोमा इन एजुकेशन) उत्तीर्ण हुए ही प्रशिक्षित शिक्षक का वेतनमान लेने संबंधित शिकायत संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा और जिला पदाधिकारी को दिया है. जिस पर दोनों पदाधिकारियों द्वारा जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद डीपीओ ने एक दर्जन शिक्षकों से डीपीइ के मूल प्रमाण पत्र के साथ 23 अगस्त को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि इन एक दर्जन शिक्षकों से पूर्व में भी पिछले महीने 6 जुलाई को ही मूल प्रमाण पत्रों के साथ 11 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था परंतु कार्रवाई नहीं होते देख या मिलीभगत की आशंका के मद्देनजर शिकायतकर्ता संजीत कुमार राम ने पुनः शिकायत की है. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि यह केवल एक दर्जन शिक्षकों का मामला नहीं है बल्कि इस तरह के सौ के करीब शिक्षक हैं और इन सभी का पर्दाफाश वर्तमान डीइओ जब सीवान सदर प्रखंड के बीईओ के प्रभार में थे तभी हुआ था, लेकिन बात आयी गयी हो गयी. अब शिकायकर्ता द्वारा पुनः लिखित शिकायत के आधार पर इनसे प्रमाण पत्र की मांग की गई है. यह है मामला शिक्षा विभाग द्वारा ने अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित कराने के लिए इग्नू से समझौता करते हुए डिप्लोमा इन एजुकेशन का दो वर्षीय कोर्स चलाया था जिसमें तीन सेमेस्टर थे. प्रत्येक पत्र में 70 अंकों सैद्धांतिक एवं 30 अंकों का एसाइनमेंट जमा करना था. उस समय इग्नू ने मेंटर के तौर पर प्रत्येक प्रखंड में नियमित शिक्षकों को इसके लिए रखा था. इन आरोपित शिक्षकों के बारे में बताया जाता है कि इन्होंने अपना एसाइनमेंट नहीं जमा किया था और इसके कारण ये फेल हो गये थे. जब विभाग ने दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के लिए छह महीने का संवर्द्धन कोर्स प्रारंभ किया तो ये एकाउंटेंट की मिलीभगत से इग्नू के डीपीई उत्तीर्णता का सर्टिफिकेट लगा कर संवर्द्धन कोर्स कर लिया और प्रशिक्षित का वेतनमान लेने लगे. इधर जब इस मामले में बवाल मचा तो ये इग्नू के दरभंगा सेंटर पर जाकर एसाइनमेंट जमा किए तो इग्नू ने एसाइनमेंट जमा करने के बाद की तिथि से इन्हें उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र दे दिया. इन शिक्षकों को उपस्थित होने का दिया गया है आदेश- नया प्राथमिक विद्यालय छक्का हाता के नरसिंह कुमार, प्राथमिक विद्यालय सियाड़ी डैजी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरदापुर हिंदी की सुनीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठौरी के विकास कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमसिकरी की रेणु कुमारी, मध्य विद्यालय बिंदुसार हमिद की रिजवाना परवीन, मध्य विद्यालय सलेमपुर के अली अकबर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय बतरौली जितेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय भरथुई राधेश्याम यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसिया जनार्दन कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय रघुहाता की अनु रानी, प्राथमिक विद्यालय कैराताल के हसमुल खातून.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें