भाजपा ने युवाओं को ठगा है : संजय सिंह
गिरिडीह.
झामुमो ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में झारखंडी अधिकार मार्च निकाला. इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. झामुमो जिला कार्यालय से निकले मार्च में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जेपी चौक पहुंचे. यहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को ठगा है. भाजपा आज जो युवाओं के नाम पर रैली निकाल रही है, उसे बताना होगा कि झारखंड के 24 वर्ष में 17 साल तक राज करने पर कितने युवाओं का भला किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो करोड़ सालाना रोजगार, विश्वकर्मा योजना, सबके खाते में 15 लाख, 100 स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन का क्या हुआ. आज तक कोई भी वादा नहीं पूरा करने वाली पार्टी भाजपा सिर्फ झारखंड के युवाओं को बरगला कर रखना चाहती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री मरांडी को यह बताना चाहिए कि क़ुतूबमीनार पर कब चढ़ेंगे. बाबूलाल जैसे नेता जब अपने बात पर नहीं खड़े रहे, तो युवाओं के साथ क्या रहेंगे. इसे झारखंड के सभी लोगों को समझना होगा. कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सभी वर्गों के लिए योजना चला रही है. सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले योजना, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना क्रियान्वित है. इन सभी योजनाओं से भाजपा को अपना वोट बैंक खिसकता नजर आ रहा है. इसी कारण भाजपाई झारखंड के लोकप्रिय सरकार को अपदस्थ करने के लिए इडी का सहारा लेते हैं, तो कभी झूठे मुकदमों का. कहा कि झारखंड की जनता अब जाग चुकी है. जनता भाजपा के किसी भी षड्यंत्रों को कामयाब नहीं होने देगी.ये थे उपस्थित : मौके पर अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, गौरव कुमार, सुमित कुमार, प्रदोष कुमार, दिलीप मंडल, प्रमिला मेहरा, माला देवी, अभय सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, मजीद अंसारी, असगर अंसारी, राजू अंसारी, संतोष हाड़ी, इस्लाम अंसारी, कैलाश यादव, ओमप्रकाश महतो, भोला सिंह, राजकुमार पांडेय, उपेंद्र महतो, नीलकंठेश्वर मंडल, मंटू मुर्मू, अशोक हेंब्रम, नूनवा मरांडी, अनवर अंसारी, लेखो मंडल, उमाचरण दास, जाकिर, इमरान, अलकामा, आनंद मिश्रा, अजय रजक, अशोक राम, पवन कुमार, राकेश रंजन, राकेश सिंह टुन्ना, राहुल कुमार मोनू, मो. तूफान, सुशांत सिन्हा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है