देवघर जाहेरथान में पंडित रघुनाथ मुर्मू के पौत्र ने साल का पौधा लगाया
जमशेदपुर:
एनएच के भिलाईपहाडी देवघर गांव के संताल आदिवासी जाहेरथान में शुक्रवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू के पौत्र भीमवार मुर्मू ने पौधरोपण किया. उन्होंने साल का पौधा लगाया. मौके पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आवश्यक रूप से कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. पूरे विश्व में ग्लाेबल वॉर्मिंग बढ़ रही है. विश्व समुदाय इसके लिए चिंता कर रहा है और समस्या का हल निकालने के लिए तत्परता दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रकृति अपने तौर तरीके से चलती है. उसमें मनुष्य का ज्यादा हस्तक्षेप उचित नहीं है. इसलिए इस धरती पर जीवन को बचाये रखने के लिए वन-पर्यावरण को बचाना होगा. इस अवसर पर गांव के माझी बाबा सिमल मुर्मू, नायके बाबा बिमल मुर्मू, माझी सुतरेद सोनाराम मुर्मू, जोगमाझी बाबा बासेत मुर्मू , माचेत गोमके चैतन हेंब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है