Jamshedpur News: वरीय संवाददाता जमशेदपुर मानगो जवाहर नगर के रोज कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह बारिश के बाद पानी लोगों के घरों में घुस गया. अचानक बारिश का पानी घरों में घुसने से कई लोगों के घरेलू सामान बर्बाद हो गये. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से 37 से ज्यादा लोगों के घरों में पानी घुस गया.
नाला निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. शुक्रवार को बारिश का पानी मो फैसल, मो शाकिल, मो शबाब, रिजवान, शहीद हुसैन, पिंटू, फैयज , मोबिन, कामरान आदि के घरों में घुस गया. बारिश के बाद गंदे पानी और कीचड़ के कारण लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो जाता है. बस्ती में दूषित पानी का जमाव होने से संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है.