जिले के 703 में से 280 स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के लिए अप्रूवल दिया गया है. जिला कमेटी ने एप्रूव स्कूलों का चयन सभी 703 स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने के बाद किया था. कमेटी ने अंतिम रूप से 280 स्कूलों की सूची राज्य सरकार को भेज दी है. अब राज्य सरकार की ओर से भागलपुर के स्कूलों की सूची को अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा. इसके बाद अंतिम रूप से जिले में पीएम श्री स्कूल की घोषणा होगी. इन स्कूलों का चयन जिले के 16 प्रखंडों से किया गया है. इस सूची में भागलपुर नगर निगम, तीन नगर परिषद और चार नगर पंचायत के स्कूलों का भी नाम है. चयनित स्कूलों को निजी विद्यालय के तौर पर विकसित किया जायेगा. यहां आधुनिक कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब, लाइब्रेरी, ग्रीन एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ऑर्गेनिक खेती, सौर ऊर्जा की सुविधा के साथ-साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था की सुविधा स्टूडेंट्स को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है