डीएस कॉलेज में एनसीसी इकाई ने मनाया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस फोटो 10 कैप्शन- डीएस कॉलेज में अंतरिक्ष दिवस पर विचार विमर्श करते एनसीसी इकाई. प्रतिनिधि, कटिहार डीएस कॉलेज में एनसीसी इकाई द्वारा शुक्रवार को प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. एनसीसी पदाधिकारी तथा कैडेटों द्वारा प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उपलब्धि और चंद्रयान-3 की सफलता पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने देश के वैज्ञानिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. एनसीसी कैडेटो ने ग्रुप बनाकर अलग अलग टोलियों में बंटकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुृव पर उतारे गये चंद्रयान थ्री की सफलता को याद किया. एनसीसी पदाधिकारी प्रो हर्षवर्द्धन ने बताया कि आज कि दिन पूरे भारत के लिए गर्व करने का दिन है. पिछले वर्ष ही भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को उतारने में सफलता प्राप्त की. जिस स्थान पर चंद्रयान उतारा गया. उसे शिव शक्ति प्वाइंट कहा गया. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने की घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है