मधुबनी . जीएसटी लागू होने से पहले के बकाया कर को लेकर शुक्रवार को नगर निगम विवाह भवन सभागार में वाणिज्य कर विभाग के द्वारा बकाया कर भुगतान को लेकर शिविर लगाया गया. कर विवाद समाधान शिविर में110 व्यापारियों ने अपने बकाया कर को समाधान कराने को लेकर आवेदन दिया. इस अवसर पर राज्य कर आयुक्त प्रभारी प्रेमचंद्र भारती ने कहा कि सभी तरह की जुर्माना सस्ती एवं ब्याज के बकाया पर 10 फीसदी का छूट दिया जाएगा. जबकि विवादित कर के बकाया राशि पर 35 फीसदी तक छूट दिया जा रहा है. जिस व्यापारी पर जीएसटी से पहले का कर विवाद में फंसा हुआ है. वह व्यापारी 25 अगस्त तक आवेदन देकर इसका लाभ ले सकते हैं. मधुबनी अंचल के तहत 639 व्यापारी पर 12 करोड़ 78 लाख 35985 रुपये बकाया है. शुक्रवार को लगाए गए कैंप में 110 व्यापारियों ने आवेदन दिया. शनिवार को जयनगर में कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में वाणिज्य कर उपायुक्त धर्मदेव कुमार, शशिभूषण कुमार ब सहायक उपयुक्त अविनाश कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है