13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से दरभंगा के किसानों को कराया गया अवगत

कृषि ज्ञान वाहन से गरमा एवं खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी देने एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को जागरूक करेंगे.

पूसा : कृषि ज्ञान वाहन से गरमा एवं खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी देने एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को जागरूक करेंगे. पशुपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, मधुमक्खीपालन, जैविक खेती से संबंधित 40 वीडियो फिल्म के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. यह बातें प्रशिक्षण में मौजूद विशेषज्ञ ने कही. इसकी मदद से किसान को कृषि सहित पशुपालन से जुड़ी जानकारी दी जायेगी. प्रथम चरण में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना व बिहार कृषि प्रबंधन और प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती), पटना को दिया गया है. कृषि ज्ञान वाहन की मदद से मिट्टी जांच की सुविधा, किसानों को फसल विशेष के लिए उर्वरक व्यवहार की मात्रा, पशुओं की समस्याओं का त्वरित निदान, कीट-व्याधि सहित खरपतवार की पहचान एवं उसके प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी. उक्त बातें किसानों के साथ साझा करते हुए बताया कि खाद्यान्न, बागवानी अन्य फसलों के कीट-व्याधि के साथ-साथ पशु एवं पक्षी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से कुशल तकनीकी वैज्ञानिकों के टीम के साथ राज्य के सभी अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों के दरवाजे या खेतों तक उपलब्ध कराकर किसानों को खेती में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड से आये किसानों को कृषि ज्ञान वाहन से परिचय कराते हुए खेती के आवश्यक तकनीकों से अवगत भी कराया गया. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे कृषि ज्ञान वाहन सह वैज्ञानिक दलों ने क्षेत्र का भ्रमण भी किया. प्रखंड स्थित कृषि भवन में सर्वप्रथम संयुक्त कृषि निदेशक संजयनाथ तिवारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने इसका उद्घाटन किया. कृषकों को कृषि ज्ञान वाहन में लगे उपकरणों व उनके उपयोग के बारे में अनुनय कुमार ने बताया. मौके पर डॉ सुमित कुमार सिंह ने किसानों को गुणवत्तायुक्त बीजों की महत्ता, उनकी पहचान, बीजों के रखरखाव में बरती जाने वाली सावधानियां, बीज के स्वास्थ्य व अंकुरण की जांच, बीज उपचार आदि के विषय में कृषकों को बताया. सहायक निदेशक (सस्य) प्रक्षेत्र नगमा सादाब, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण मो. जमाल आदि उपस्थित थे. कृषि समन्वयक प्रभात कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें