उजियारपुर : माकपा उजियारपुर लोकल कमेटी की जीबी मीटिंग शुक्रवार को गावपुर योगी चौक एवं रामनगर हाट पर किया गया. गावपुर में सुरेंद्र प्रसाद सिंह व रामनगर हाट पर उपेंद्र दास ने अध्यक्षता की. संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने देश की परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि गरीब भूमिहीनों को बसने के लिए सरकार के द्वारा पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा के बाद लाखों की संख्या में गरीब मजदूरों ने आवेदन किया. लेकिन आज तक अंचलाधिकारी आवेदन की जांच एवं गरीबों को जमीन मुहैया नहीं कराया. जमीन सर्वे व दाखिल-खारिज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. किसान अपनी जमीन को बचाने के लिए परेशान हैं. खाद, बीज व कीटनाशक में लूट मची हुई है. उन्होंने उजियारपुर प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, रायपुर महंत की सीलिंग से फाजिल जमीन का परचा देने, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं से लूट खसोट बंद करने, दलित बस्ती में संपर्क सड़क बहाल करने, युवाओं के लिए खेल का मैदान, रिक्त पदों पर बहाली, प्रत्येक पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं डॉक्टर बैठने की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर 30 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की. मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, अवधेश मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है