16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लाख रुपये की 6658 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ फल लदा ट्रक किया गया जब्त

बिहिया पुलिस ने की बक्सर-आरा एनएच पर दोघरा गांव के समीप की कार्रवाई

बिहिया.

बिहिया पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग छापेमारियों में ट्रक व पिकअप वाहन पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वहीं, ट्रक पर सवार तस्कर पुलिस की पकड़ से भाग निकलने में कामयाब हो गये. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 चक्का के बड़े ट्रक पर शराब लेकर तस्कर बक्सर से पटना की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में पुलिस दल ने बक्सर-आरा एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप वाहन चेकिंग लगाया. इसी दौरान बक्सर की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो दो की संख्या में रहे तस्कर कुछ दूरी पर ही ट्रक को रोककर और ट्रक समेत शराब को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो पर ट्रक में से पहले लदी नाशपाती की 300 पेटियां मिली. इसके बाद फल की पेटियों के पीछे से 355 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से मैकडॉल और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 6658 बोतलों में भरी लगभग 32 लाख रुपये मूल्य की 3194 लीटर शराब जब्त की गयी है. जीपीएस लगे ट्रक से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किये हैं. शराब जब्ती को लेकर ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से बरामद फलों की नीलामी करने की प्रक्रिया की जा रही है. पिकअप वैन से 24 पेटी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार : वहीं, बिहिया नगर के रेल ओवरब्रिज के उतरी छोर पर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने जगदीशपुर से बिहिया चौरास्ता की तरफ जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा. पिकअप की तलाशी लिए जाने पर वाहन पर लदी 24 पेटियों में भरी ऑफिसर च्वॉइस की 180 एमएल मात्रा वाले 1152 पीस फ्रुटीनुमा शराब के अलावा 60 पेटियों में भरे 720 लीटर किंग फिशर का बीयर बरामद किया गया. पुलिस ने पिकअप पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्करों में नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना अंतर्गत गवालबिरा गांव निवासी धर्मवीर प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार और पटना जिला के सालिमपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव निवासी रामप्रसाद यादव के पुत्र वीर कुमार शामिल हैं. बिहिया पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामदगी को एक भारी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस की इस दोनों छापेमारी में कुल 4121 लीटर शराब की बरामदगी ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें