हाजीपुर.
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के काेआरी चौक के पास एक्सिस बैंक के कर्मी को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल कर्मी के फर्द बयान के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस इस मामले में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. इस मामले में एक्सिस बैंक के कर्मी महनार थाना क्षेत्र के मक्कनपुर गांव निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राजकमल ने आरोप लगाया है कि वह मड़ई रोड स्थित एक्सिस बैंक के शाखा से अपने साथ डिप्टी मैनेजर सूरज कुमार के साथ फील्ड में जा रहा था. इसी दौरान कोआरी चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली तथा पैसे की मांग करने लगे. कर्मी ने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने कट्टा के बट से सिर पर मार दिया जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान बदमाशों ने उसके जेब से दो हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल लूट लिया. बताया गया कि लोगों को जुटते देख बदमाश ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि एक्सिस बैंक का कर्मी सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने घर चला गया था. पुलिस ने उसके घर जाकर कर्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया कि बदमाशों ने उसपर गोली नहीं चलाई थी. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है