मदनपुर. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ स्लम से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में सभी पर्यवेक्षक को अपने-अपने पंचायत में स्वच्छता शुल्क संग्रह करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में सभी पंचायत में निवास करने वाले सभी सरकारी कर्मी से प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से स्वच्छता शुल्क प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड के आठ पंचायतों को मॉडल घोषित किया जाना है. इसके लिए आवश्यक करवाई के लिए मुखिया से अनुरोध किया गया. 19 पंचायतों में से 18 पंचायतों में डब्ल्यूपीयू का निर्माण हो चुका है. इन सभी 18 पंचायतों में निर्मित डब्ल्यूपीयू में कम्पोस्ट तैयार कराये जाने के संबंध में सभी मुखिया से सुझाव मांगी गयी है तथा सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिये गये. घोड़ा डिहरी पंचायत में डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य जल्द शुरू किये जाने का निर्देश पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को दिया गया. ओडिएफ फेज 2 के तहत नये निर्मित शौचालय के लिए आवेदन प्राप्त करना है. जिसके लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव से अपने-अपने पंचायत में सभी योग्य व्यक्तियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है