17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की खोज में पहुंची पुलिस को मिला कट्टा

हथियार जब्त कर आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

हथियार जब्त कर आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

काशीचक. शराबबंदी पालन कराने के लिए गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को करीब छह लीटर शराब के साथ एक घर से चावल के टीन में छिपा कर रखे एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. बताया जाता है कि काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बिगहा गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को एक ताड़ के पेड़ के पास कई देसी शराब का पॉलीथिन मिला. उस शराब के पाउच के सहारे एक घर से करीब छह लीटर महुआ शराब बरामद हुई. पुलिस को लीला बिगहा गांव निवासी कारू मांझी के बेटे बौधु मांझी के घर के अंदर तलाशी के दौरान चावल रखे एक टीन से देसी कट्टा बरामद हुआ. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार छिपा कर रखा था. ऐसे आरोपित बाप-बेटे पुलिस की छापेमारी के पहले घर छोड़ फरार हो गये. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शराब के मामले में आरोपित पिता कारू मांझी तथा आर्म्स एक्ट के मामले आरोपित बौधू मांझी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

लगातार हो रही हथियार की बरामदगी

बता दें कि पिछले चार माह में काशीचक थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक पिस्टल सहित तीन हथियार बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गोनर बिगहा से एक पिस्टल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा आरोपित फरार हो गया था. नेमचक गांव से एक कट्टा तथा कारतूस के साथ एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई थी. लगातार तीन ठिकानों से तीन हथियार बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें