छपरा. बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 19.75 लाख की लूट दिनदहाड़े कर ली थी. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए 36 घंटे के अंदर ही इसका खुलासा करते हुए लूट में शामिल पांच अपराधियों को 9 लाख 31 हजार 200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सोनपुर डीएसपी नवल किशोर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लूट में शामिल अपराधियों को सोनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पहला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी डुमरा गांव का रमेश चौधरी है, जो वर्तमान में सोनपुर के पहलेजा शाहपुर मोड़ बाइपास में रहता है. दूसरा, देवानंद राय जहांगीरपुर वार्ड नंबर एक का निवासी है. धीरज कुमार व चुन्नू कुमार सोनपुर के जहांगीरपुर के रहने वाले हैं, जबकि पांचवां अपराधी गोलू कुमार सोनपुर गंगाजल का रहने वाला है. हथियार व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 9 लाख 31 हजार 200 रुपये के साथ-साथ दो लोड देसी पिस्टल, मैगजीन, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक बरामद की है. उनके पास से एक कार व छह मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि घटना का इतने कम समय में उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा. छापेमारी दल में सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, सुजित कुमार, साकेत बिहारी, नीरज कुमार यादव, कुन्दन कुमार, अमित कुमार पाठक, रंजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार, विनय कुमार व सोनपुर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. एक महीने से कर रहे थे बैंक की रेकी एसपी ने बताया कि बैंक लूटने की फुल प्रूफ प्लानिंग पिछले एक माह से जारी थी. लगातार बैंक के इर्द-गिर्द इन लोगों के द्वारा रेकी की जा रही थी. साथ ही स्थानीय होने के कारण बैंक के अंदर आना जाना बड़े ही आसानी से इन लोगों के द्वारा किया जाता था और बैंक के हर गतिविधि पर इन लोगों की पैनी नजर थी. लूट में शामिल एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार रमेश पर मद्य निषेध कांड में मामले दर्ज है. जबकि देवानंद हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है