भेल्दी(अमनौर). छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर राजा चौक के समीप एक अनियंत्रित टेम्पो ने एक महिला व बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव के नारायण राय की पत्नी जलेबी देवी(65) व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसेहरी गांव के शंकर महतो के पुत्र जोरीलाल महतो(25) शामिल है. जानकारी के अनुसार भेल्दी जिलेबा देवी बाजार जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी गड़खा की तरफ से आ रहे टेंपों ने महिला को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद टेम्पो ने बाइक सवार झोरीलाल महतो को भी रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान दोनों की मौत हो गयी. महिला व बाइक सवार को रौंदने के बाद टेम्पो पलट गया, जिससे इसमें सवार चार लोग भी जख्मी हो गये. घटना के बाद पुलिस ने टेम्पो जब्त की ली. दोनों शवाें का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उमेश राय, राजू राय, पुत्री गीता, बबीता और पतोहू संगीता देवी व विजयंती देवी दहाड़ मारकर शव के पास रो रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है