संवाददाता, पटना राजधानी में आने वाले चार दिनों तक बारिश हाेने की संभावना बनी है. वहीं, शुक्रवार को पटना में 6 एमएम तक वर्षा दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी में शुक्रवार से मॉनसून सक्रिय दिख रहा है. वहीं शुक्रवार को दिन में बादल छाये रहे. जिससे राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही. शहर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी व मध्यम बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई. जून-जुलाई में राजधानी में 24 प्रतिशत तक कम वर्षा रिकॉड की गयी. वहीं अगस्त महीने में अबतक 23 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है