22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के साथ मां विषहरी बिहुला मेला का हुआ समापन

माता की प्रतिमा को निकालकर विदाई गीत के साथ जमालपुर बाजार के मुख्य बाजार सहित कई मार्गों का भ्रमण कराया गया

गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के राम जानकी ठाकुरबाड़ी जमालपुर में आयोजित सात दिवसीय मां विषहरी बिहुला मेला का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. लोगों ने नम आंखों से मां विषहरी को अश्रुपूर्ण विदाई दी. सुबह मां विषहरी मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए. लगभग आधा घंटा तक विदाई गीत के साथ मंदिर से मां की प्रतिमा को बाहर निकाला गया. माता की प्रतिमा को निकालकर विदाई गीत के साथ जमालपुर बाजार के मुख्य बाजार सहित कई मार्गों का भ्रमण कराया गया. रात्रि में रानी पोखर में विसर्जित कर दिया. विसर्जन के समय सभी महिला पुरुष श्रद्धालुओं की आंखें नम थी. मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद, उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद, मेला मंत्री प्रीतम मालाकार, मेला प्रभारी विनय सिंह, पूजा कुमारी, मंच संचालक राजेश कुमार यादव, प्रथम मूर्ति दाता राणा धर्मवीर सिंह, गुड्डू राजा, आदि ने प्रशासन एवं लोगों को मेले में शांति का दान देने के लिए साधुवाद दिया. मौके पर मेला निर्देशक वार्ड पार्षद रंजीत मालाकार, पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस पटेल, संरक्षक ओमप्रकाश यादव, पुजारी मनोज बाबा सहित सैकड़ों महिला मंदिर परिसर से विसर्जन स्थल रानी पोखर तक विदाई गीत गाती हुई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें