20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगडोव में हुई हत्या में मामले का नामजद आरोपित तेजो यादव गिरफ्तार

बगडोव में हुई हत्या में मामले का नामजद आरोपित तेजो यादव गिरफ्तार

प्रतिनिधि,खगड़िया

रोहित राम हत्या मामले में मुफस्सिल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हत्या में शामिल एक अपराधी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में शामिल अन्य नौ नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि बीते शुक्रवार की दोपहर अमनी पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी बैद्यनाथ राम के पुत्र रोहित राम को बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगडोव गांव में काली स्थान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक की पत्नी ममता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. हत्या में शामिल अमनी गांव निवासी स्व दशरथ यादव उर्फ टिकली यादव के पुत्र तेजो यादव को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

आधे दर्जन से अधिक मामले में नामजद है तेजो यादव

बताया जाता है कि गिरफ्तार तेजो यादव के विरुद्ध विभिन्न थाने में आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया कि मोरकाही थाना में 20 मार्च 2013 को कांड संख्या 27/13, मानसी थाना में 23 अगस्त 2014 को कांड संख्या 164/14, मानसी थाना में 18 जनवरी 2015 को कांड संख्या14/15, मोरकाही थाना में 24 मई 2017 में कांड संख्या 68/17, मानसी थाना में 11 फरवरी 2017 को कांड संख्या 30/17, मानसी थाना में 24 फरवरी 2017 को कांड संख्या 43/17, मानसी थाना में 12 जुलाई 2019 को कांड संख्या 173/19 दर्ज है. बताया जाता है कि हत्या के बाद से अमनी गांव में मानसी पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हत्यारोपित की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें