संवाददाता, बोकारो.
बोकारो पुलिस की ओर से अपराध को रोकने के लिए लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन एंड टीम सड़क पर उतरे. सुबह एनएच 23 उकरीद मोड़ पर एंटी क्राइम अभियान चलाया गया. सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र सिंह, सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, चीरा चास थानेदार चंदन दूबे ने वाहन की जांच की. साथ ही चालक व उप चालकों की तलाशी ली. संदिग्ध लगनेवाले चेहरे से हर तरह के सवाल दागे गये. संतुष्ट होने पर वाहन चालकों को सिटी डीएसपी श्री रंजन की टीम ने छोड़ा. कई वाहन से कागजात नहीं होने, गलत साइड से पास करने, बिना हॉर्न बजाये गुजरने सहित अन्य गलतियों पर जुर्माना वसूला गया.आमलोगों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी :
आमलोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. श्री रंजन ने कहा : अपराध रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर सेक्टर 4 थाना क्षेत्र, बीएस सिटी थाना क्षेत्र, हरला थाना क्षेत्र, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र, चीरा चास थाना क्षेत्र के साथ-साथ माराफारी थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर आजाद खान, बालीडीह थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर डी किस्कू, चास थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने भी अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है