आठ लेन सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक असर्फी अस्पताल में इलाजरत है. घटना शुक्रवार की रात 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार हो कर भूली से झारखंड मोड़ से बिनोद बिहारी चौक की ओर जा रहे थे, तभी शहीद शक्ति नाथ चौक की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक वहीं घायल पड़ा था. उसे स्थानीय लोगों ने उठाकर असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान भूली सी ब्लॉक निवासी विक्की कुमार (22) के रूप में हुई है. वहीं सी ब्लॉक के निवासी अभय कुमार की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद विक्की के का शव को परिजनों व स्थानीय लोगों ने झारखंड मोड़ पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर भूली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक लोग अपनी मांगों पर अड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है