24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में धनबाद विधानसभा से सर्वाधिक पांच उम्मीदवारों ने की दावेदार

लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस में सर्वाधिक दावेदार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस में सर्वाधिक दावेदार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं. शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज मिश्रा समर्थकों के साथ कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह को अपना आवेदन प्रोफार्मा के साथ भरकर जमा किया. सूचना के मुताबिक धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अबतक कुल पांच लोगों ने आवेदन किया है. इनमें केके पॉलीटेक्निक के रवि चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव वैभव सिन्हा, रवि रंजन सिंह, धोबाटांड़ निवासी गौरीशंकर प्रसाद ने भी नामांकन पत्र जमा किया है.

बाघमारा व झरिया के लिए दो ने की दावेदारी :

बाघमारा व झरिया विधानसभा क्षेत्र से अबतक दो-दो उम्मीदवारों ने दावेदारी की है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 43 से पूर्व मंत्री स्व. ओपी लाल के पुत्र अशोक प्रकाश लाल व राजेश राम ने आवेदन किया है. वहीं झरिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 41 से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह मजदूर नेता कालीचरण यादव व जिला महासचिव भगत सिंह ने अपनी दावेदारी की है. वहीं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र संख्या 38 से सिर्फ एक कांग्रेस नेत्री उषा पासवान ने अबतक नामांकन दाखिल किया है.

29 तक लिया जायेगा आवेदन :

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि 29 अगस्त तक दावेदारों का आवेदन लिया जायेगा. शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उन्होंने खुद कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रह कर सभी का नामांकन पत्र स्वीकार किया. अबतक धनबाद से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें