24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमलोगों की समझ के लिए अब क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो व वीडियो प्रारूप में बनेगा बैलेंस शीट

आइसीएआइ के पूर्वी भारत में 49वें क्षेत्रीय सम्मेलन में 3500 से अधिक सदस्य हुए शामिल

कोलकाता. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (इआइआरसी) ने शुक्रवार को 49वें क्षेत्रीय सम्मेलन के तहत दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को महानगर में स्थित विश्व बांग्ला मेला प्रांगण (पूर्व में मिलन मेला) में किया गया. इस सम्मेलन का उद्देश्य सहयोग, सहकारिता और समन्वय को बढ़ावा देना और पेशेवरों, उद्योग विशेषज्ञों के साथ बाजार के लीडरों को एकजुट करना है. इस सम्मेलन में देशभर से आये 3500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसीएआइ के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्हें कई बार लोगों ने कहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा तैयार बैलेंस शीट आमलोगों की समझ में नहीं आता. इसलिए अब आइसीएआइ एक नयी पहल करने की योजना बनायी है, जिसके तहत आमलोगों की समझ के लिए बैलेंस शीट की जानकारियों को ऑडियो व वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जायेगा, जिससे बैलेंस शीट को देख कर पूरी जानकारी ले पायें. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आइसीएआइ द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया है. मीडिया से बात करते हुए आइसीएआइ के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा : ”हम” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस पेशे के भीतर सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सम्मेलन हमारे सामूहिक प्रयासों की ताकत और एकता की शक्ति का प्रमाण है. शुक्रवार को आइसीएआइ और इआइआरसी द्वारा आयोजित 49वें क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन पद्मश्री हर्षवर्धन नेवटिया, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, आइसीएआइ के उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, सीए अनिकेत सुनील तलाटी, सीए (डॉ) देबाशीष मित्रा, सीए सुशील कुमार गोयल, सीए संजीब सांघी के साथ समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें