Maharashtra News: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई घटना के भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन लिया था और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस घटना के खिलाफ महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इसके लिए महा विकास अगाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया था. परंतु हाई कोर्ट ने बंद की रोकने की बात कही थी. इसके बाद आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक घंटे के मौन प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस प्रर्दशन के माध्यम से दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
हाई कोर्ट ने बंद को रोकने का दिया था आदेश
बदलापुर की घटना के खिलाफ MVA द्वारा 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद के आवाहन पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. शुक्रवार को कोर्ट ने किसी भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति को बंद की घोषणा करने से रोक का आदेश दिया था. तब कोर्ट ने कहा था कि बंद होन आम जन जीवन अस्त-व्यस्त होता है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद महा विकास अघाड़ी ने अब शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था.
Also Read: UP News: राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा आज, संविधान सम्मान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
जांच कर रही टीम को हाई कोर्ट ने 27 तक रिर्पोट सौंपने को कहा
महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और वह अभी में हिरासत में है. इस प्रकरण में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सक्त रुख दिखाते हुए मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम को 27 अगस्त तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.