13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गंगा में डूबे BPSC शिक्षक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस

Patna Teacher News: पटना जिला के दानापुर में 24 घंटे बाद भी शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं हुआ है. अहले सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में डूबा हुआ शिक्षक का शव खोजने में जुटी हुई है.

Patna Teacher News: पटना जिला के दानापुर में 24 घंटे बाद भी शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं हुआ है. अहले सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में डूबा हुआ शिक्षक का शव खोजने में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने पांच नाव से फतुहा से शव को खोजना शुरू कर दिया है. नासरीगंज घाट से शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाल कर पैदल प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया.

शिक्षकों ने बताया कि जब तक शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं होता है, तब तक हम सभी शिक्षक दियारा में स्कूल में पठन पाठन करने नहीं जाएंगे. शिक्षकों ने बताया कि डूबे हुए शिक्षक के आश्रितों को मुआवजा और एक परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग किया गया है और बारिश में 15 अगस्त से सितंबर तक दियारा के स्कूल को बंद रखने की भी मांग की गई है.

बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि दियारा में जाने के लिए प्रशासन की ओर से 12 नाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि नाविकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दानापुर के नासरीगंज घाट के समीप नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे शिक्षक, नाव से जा रहे थे स्कूल…

अविनाश को रोज फ़तुहा से दानापुर नाव से जाना पड़ता था

बता दें कि शिक्षक अविनाश कुमार सिंह क़ासिमचक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाते थे. यह स्कूल दियारा क्षेत्र में है. अविनाश को रोजाना फ़तुहां से दानापुर नाव से जाना पड़ता था. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे नाव पर पहले अपनी बाइक लोड कर दी, लेकिन फिर बारिश होने लगी तो रुक गए. बारिश छूटने के बाद फिर नाव पर चढ़ने लगे तभी पैर फिसल गया और गंगा नदी की तेज धारा में बह गए.

ये भी पढ़ें: बिहटा में 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से कंटेनर में लगी आग, धू-धूकर जला कंटेनर, चालक की हुई मौत…

नदी में कैसे गिरे अविनाश?

उनके साथ नाव पर सवार हो रहे शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक लोड कर दिया था. इसी दौरान बारिश होने पर नाव से सभी उतर गए थे. बारिश छुटने पर सभी नाव पर सवार हो रहे थे. इसी दौरान शिक्षक अविनाश जटी से नाव पर चढ़ने लगा तो नाविक ने जटी से नाव को धकेला दिया और शिक्षक अविनाश का पैर नाव पर नहीं रखा, जिससे शिक्षक अविनाश गंगा नदी में गिर गया और तेज धारा में हेमलेट हाथ में लेकर बहने लगा था.

नाव पर सवार शिक्षकों ने नाविकों से कहा कि एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा रहा है और उससे बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, परंतु नाविक ने यात्रियों से पैसा वसूल करते रहे.

दानापुर के नासरीगंज घाट के समीप नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे BPSC शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें