Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में पागल सियार आतंक मचाया हुआ था. गांव के करीब 20 लोगों को अपना शिकार बनाया था. सभी ग्रामीण खौफ में जी रहे थे. घटना मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया व गोरगांवा गांव का बताया जा रहा है. पागल सियार ने दोनो गांव के 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. हालांकि पागल सियार को बाद में ग्रामीणों ने मार दिया. सभी जख्मी लोगों का इलाज मोतिहारी के ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
कई ग्रामीण तो ऐसे थे कि वो घर से जैसे हीं निकले उनको सियार ने अपना शिकार बना लिया था. इसी क्रम में जख्मी रंगीला राम ने बताया कि वो जैसे शौच करने गए तभी सियार ने उनपर हमला कर जख्मी कर दिया. वे खुद को बहुत बचाने का प्रयास किए लेकिन हाथ और चेहरा पर कटकर जख्मी कर दिया. वहीं रामचंद्र दुबे ने बताया कि वो घर के बाहर पेशाब करने निकले थे तभी सियार ने उनपर हमला कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें: पटना में बिना रजिस्ट्रेशन के मिले 26 हजार फ्लैट, सर्वे के बाद अब जानिए क्या है कार्रवाई की तैयारी…
कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों पर भी कर दिया था हमला
सभी जख्मी लोगों को सियार ने अलग अलग तरीके से अपना शिकार बनाना. रात के अंधेरे में डर से लोग निकल नहीं पाते थे. कई लोग रात को दुकान या बाजार से वापस आ रहे थे तो सियार ने अपना शिकार बना लिया और बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बता दें कि कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर भी सियार ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन बच्चों ने कुर्सी टेबल आदि से खदेड़ा गया तब सियार पीछे मुड़कर भाग गया.
बता दें कि कई ग्रामीणों का कहना था कि एक सियार नहीं हैं. दो या तीन सियार हैं जो लोगों पर हमला कर रहे हैं. किसी ने बोला कि एक हीं सियार है जो पागल हो गया है और लोगों पर हमला कर रहा है. सियारों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: पटना में गंगा में डूबे BPSC शिक्षक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस
परेशान ग्रामीणों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला
इस पागल सियार के हमला से ग्रामीण परेशान हो गए थे और खौफ में जी रहे थे. इसी बीच एक सियार ग्रामीणों के रडार में पकड़ा गया और उसको ग्रामीणों ने खदेड़ कर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. जख्मी सभी व्यक्तियों की इलाज चल रही है. घायल रंगीला राम की हालत नाजुक है. कई बच्चे सहमे हुए हैं.
UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !