बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान थाना क्षेत्र के नंदूर में आदिवासी युवती की हत्या के नौ दिन बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी अजय टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 14 अगस्त की रात में बर्दवान के नंदूर गांव के झपानतला में शौच करने गई आदिवासी युवती प्रियंका हांसदा की उसके घर के पास गला काटकर हत्या कर दी गई थी.आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिले से लेकर राज्य तक आदिवासी संगठनों समेत विभिन्न तबकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. आखिरकार इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फेसबुक से दोस्ती के बाद दोनों में हुआ था प्यार
जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने शनिवार को प्रेस मिट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फेसबुक से दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हुआ था. पुलिस ने आराेपी को दस दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की कई टीमों ने राज्य के अन्य जिलों में जाकर छापेमारी की. जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि आरोपी को आज बर्दवान अदालत में पेश किया जायेगा. हालांकि आरोपी का घर पश्चिमी मेदिनीपुर में है, लेकिन पुलिस ने उसे पूर्व मेदिनीपुर के पांशकुडा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दस दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट में किया है आवेदन
एसपी ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी को जांच के लिए पुलिस हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. फिर आरोपी को सामने रखकर घटना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की हमारी टीम ने महज नौ दिनों में हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है.