Jharkhand News|बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : झारखंड की राजधानी रांची से 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिले में स्कूली बच्चों पर पथराव हुआ है. इसमें 6 अबोध बच्चे घायल हो गए हैं. प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला जाने का मार्ग बंद किये जाने के विरोध में ये बच्चे सड़क पर उतरे थे. प्रदर्शन कर रहे बच्चों पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गए.
सड़क अतिक्रमण का विरोध कर रहे थे बच्चे
हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कोनहराकला राजकीय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सड़क पर उतरकर शनिवार को अतिक्रमण का विरोध किया. दरअसल, प्रशासनिक उदासीनता की वजह से स्कूल के मार्ग को बंद किया जा रहा है, जिसके विरोध में शनिवार को बच्चों ने सड़क पर विरोध किया. बेंच लगाकर ये लोग उस पर बैठ गए और सड़क को अवरुद्ध कर दिया.
बच्चों के प्रदर्शन का ग्रामीणों ने किया समर्थन
बच्चों के प्रदर्शन का ग्रामीणों ने भी समर्थन किया. लेकिन, अतिक्रमण करने वाले परिवार के सदस्य उग्र हो गये और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें 6 मासूम बच्चे घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट की दीवार गिरा दी. सूचना मिलने के पर बरकट्ठा थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया.
मार्ग बंद होने से हो रही थी बच्चों को परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का मार्ग बंद कर दिए जाने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए मासूमों को सड़क पर उतरना पड़ा. बच्चों के चोटिल होने के बाद उनके अभिभावकों ने बरकट्ठा थाना में इस बाबत एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
मारपीट में घायल हुए स्कूली बच्चे
बंद रास्ता खुलवाने की मांग करते हुए सैकड़ों स्कूली बच्चे शनिवार को सड़क पर उतरे. इस दौरान हुए पथराव में तनवीर आलम (11), अरुण यादव (9), फरीद रजा (11), सौरभ कुमार (10), तनवीर अंसारी (10) घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
क्या है मामला
नव प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला में स्कूल आने-जाने वाली सड़क पर गांव के ही इसराइल मियां पिता रहीम मियां ने अतिक्रमण कर रखा है. लगभग एक माह पूर्व इसराइल मियां ने रास्ते पर ईंट रखकर मार्ग को बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के लिए थोड़ी-थोड़ी जमीन छोड़ दी थी. इस पर इसराइल मियां ने कब्जा कर लिया है.
क्या है ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो-तीन वर्षों से प्रशासन मूकदर्शक है. प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बीच दर्जनों बार इस विषय पर बैठक हो चुकी है. हर बार अधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं कि समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. अब तक प्रशासन ने जमीन की मापी तक नहीं करवाई.
Also Read
Hazaribagh News : बड़कागांव में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई घायल
हजारीबाग : चौपदार बलिया में रामनवमी जुलूस पर पथराव मामले में दो लोग गिरफ्तार