Bihar News: औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र चौधरी व दूसरे की पहचान उसी गांव के एक युवक के रूप में हुई है. घटना शनिवार की दोपहर की है.
वकील के पास से लौटने के दौरान हुआ हादसा
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अपने गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर स्थित एक वकील के घर कुछ कागजात पहुंचाने आया था. वकील को कागज सौंपने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी पुल पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन दोनों को रौंदते हुए निकल गया.
पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. कुछ लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के एएसआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके बाद नेशनल हाईवे के डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. शशि कुमार एंबुलेंस लेकर पहुंचे और दोनों मृतकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. कुछ देर तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी. लेकिन जब मृतक सत्येंद्र की जेब से मोबाइल मिला तो कुछ लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपट कर बिलख पड़े. इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक सत्येंद्र की पत्नी रीना देवी ने हत्या का आरोप लगाया है. रीना ने बताया कि वर्ष 2021 में सत्येंद्र के बड़े भाई जो सीआरपीएफ में थे उनकी हत्या कर दी गयी थी. आरोपितों को आजीवन कारावास हुआ. पटना हाई कोर्ट में केस से संबंधित कार्य के कारण औरंगाबाद वकील के पास कागजात देने आये थे. गांव से ही कुछ लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा था. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में डीएम बंद कर सकेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने दिया अधिकार
क्या बोले थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये वीडियो भी देखें