Caste Census: प्रयागराज में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 90% लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास जरूरी हुनर है, प्रतिभा है लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं. इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि जाति जनगणना के बाद ओबीसी वर्ग दिया जाएगा. हम अलग-अलग समुदायों की सूची चाहते हैं. हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण का आधार है. सिर्फ जाति जनगणना करना ही काफी नहीं है, यह समझना भी जरूरी है कि संपत्ति का वितरण कैसे हो रहा है. यह पता लगाना भी जरूरी है कि ओबीसी, दलित, नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में काम करने वाले कर्मचारियों की भागीदारी कितनी है?
10 सिलेंडर में केवल एक कर रहा है काम, राहुल गांधी का तंज
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, माने लीजिए हिंदुस्तान नाम का एक कैंटिन है, जिसमें 10 सिलेंडर है, लेकिन उसमें केवल एक काम कर रहा है. देश के 90 प्रतिशत लोग बाहर बैठे हुए हैं और देख रहे हैं. यह बात राहुल गांधी ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के ऑडिटोरियम में बोल रहे थे. कांग्रेस ने यहां संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया था.