24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : मुंगेर शहर में एक नंबर ट्रैफिक से मुर्गियाचक तक 41.71 लाख से बनेगा फुटपाथ

Munger news : निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन करते हुए निगम प्रशासन ने एकरारनामा की कार्रवाई भी पूरी कर ली है.

Munger news : मुंगेर शहर का मुख्य बाजार एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक तक 2524 फीट सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन करते हुए निगम प्रशासन ने एकरारनामा की कार्रवाई भी पूरी कर ली है. इसके तहत सड़क के दोनों किनारे 6-6 फीट के फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा. निविदा के अनुसार पहले सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ का समतलीकरण किया जायेगा. इसके बाद उस पर पेवरब्लाॅक बिछा कर फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा.

फुटपाथ से हटेगा अतिक्रमण, टूटेगा अवैध निर्माण

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ का निर्माण किया जाना है.सड़क के एक तरफ के फुटपाथ की चौड़ाई छह फीट की होगी. फुटपाथ निर्माण में जो भी बाधा फुटपाथ पर मिलेगी उसे तत्काल हटाया जायेगा. जिन गृहस्वामियों एवं दुकानदारों ने फुटपाथ का अतिक्रमण कर किसी प्रकार का अवैध निर्माण उस पर कराया है, तो उसे भी तोड़ा जायेगा. विदित हो कि मुख्य बाजार के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक तक के फुटपाथ को दुकानदारों ने अतिक्रमित कर रखा है और उस पर अवैध निर्माण भी कर रखा है, जिसे तोड़ाजायेगा.

बाजार के इन इलाकों में भी फुटपाथ निर्माण की जरूरत

शहर के फुटपाथों का लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसके कारण समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल बनती जा रही है. मुंगेर शहर के पूरबसराय से एक नंबर ट्रैफिक तक कहीं भी फुटपाथ दिखायी ही नहीं देता है. गांधी चौक से कौड़ा मैदान के बीच फुटपाथ पर बड़े दुकानदारों का स्थायी तौर पर कब्जा है. गुलजार पोखर, किराना पट्टी, बेकापुर, मयूर चौक, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, गांधी चौक से नीलम चौक, नीलम चौक से कोतवाली थाना समेत शहर की किसी भी सड़क पर आपको फुटपाथ नजर नहीं आयेगा, क्योंकि फुटपाथ पर स्थायी अतिक्रमण आज भी जस का तस बरकरार है.

कर लिया गया है एजेंसी का चयन : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि 41.71 लाख की लागत से एक नंबर ट्रैफिक से मुर्गियाचक तक फुटपाथ का निर्माण किया जाना है. इसके लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया और उनको छह महीने का समय फुटपाथ निर्माण के लिए दिया गया है. फुटपाथ पर अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण को तोड़ कर हटाया जायेगा और उस पर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें