टाटीझरिया.
धरमपुर पंचायत के हर्दिया गांव के लोगों ने शनिवार को श्रमदान कर हर्दिया से मंडपा तक जाने वाली सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में आने-जाने में परेशानी होती है. पक्की सड़क नहीं रहने से यह रास्ता गड्ढे का रूप ले लेता है. अधिक परेशानी सड़क के बीचों बीच पड़ने वाली नदी के पास होती है, जहां पार करना मुश्किल होता है. किसी तरह से नदी पार करने के बाद जो आगे सड़क आती है, वह पानी के बहाव के कारण नाले का रूप ले लेता है. इसी को लेकर शनिवार को हर्दिया के लगभग ढाई सौ ग्रामीणों ने बैठक कर बरसात के कारण सड़क में जो गड्ढ़े बन गये थे उसको लेकर लोगों ने श्रमदान कर आने-जाने के लिए दुरुस्त किया. मौके पर संतोष मांझी, भुवनेश्वर मरांडी, सुरेंद्र मरांडी, प्रभु हांसदा, सुनील टुडु, मुकेश टुडु, दिलीप टुडु, सुरज टुडु, रामू मांझी, जीतन मांझी, बबलू हांसदा, रामलाल टुडु, लखन टुडु, उमेश टुडु समेत अन्य शामिल थे.नदी पर पुल नहीं होने से स्कूली बच्चों को परेशानी
लुकुइया नदी पर पुल नहीं होने से बच्चों को बारिश के मौसम में स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बच्चे दूसरे गांव में नदी पार कर जान जोखिम में डाल कर विद्यालय पहुंचते हैं. बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद स्थिति खतरनाक हो जाती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. कई बार विधायक, सांसद को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया, परंतु उसका समाधान आज तक नहीं निकल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है