संवाददाता, पटना किलकारी बिहार बाल भवन के पासआउट सीनियर बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि निफ्ट के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा और रेडियोलॉजिस्ट व समाजसेवी सीता मुखोपाध्याय होंगी. कार्यक्रम में किलकारी के 15 वर्षों में बच्चों की उपलब्धि से संबंधित पुस्तक ‘बूंदें बनतीं मोती’ का विमोचन किया जायेगा. साथ ही बच्चों का अनुभव साझा किया जायेगा. इस अवसर पर 600 बच्चों की उपस्थिति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है